लालमोहन कुमार/ जानकीनगर, पूर्णिया/ जब सेवा भाव की आस्था मन में बसी हो तो मंजिल तय करने की दूरियां भी नजर नही आती है। रक्तदान के लिए चर्चित श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन ने एक बार फिर एक अनजान के लिए रक्त उपलब्ध करा कर उसकी जान बचाई है। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन परिवार हर पल हर क्षण जरूरतमंदों के सेवा के लिए तैयार रहती है, जानकीनगर थाना क्षेत्र के चाँदपुर भंगहा पंचायत निवासी सह श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला के प्रबंधक बसंत यादव ने पूर्णिया से पटना का सफर तय कर ससमय अपना रक्तदान कर जानकीनगर थाना क्षेत्र के चाँदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नं 12 के छरापट्टी गाँव निवासी दामोदर यादव का 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के लिए रक्तदान किया ।
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव को जानकारी मिली कि पेशेंट के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन होना था, यदि समय पर रक्तदान नही किया जाता तो स्तिथि बिगड़ सकती थी। विदित हो कि काजल कुमारी का हीमोग्लोबिन 3% था .काजल कुमारी का पटना के आईजीएमएस अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन होना था। पेशेंट की स्थिति नाजुक बनी हुई थीl परिजन द्वारा रक्त का व्यवस्था नहीं हो पा रहा था। जैसे ही संस्था के पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव को मालूम हुआ कि तुरंत ही पूर्णिया जिला प्रबंधक बसंत यादव अपनी सहमति देकर पूर्णिया से पटना के लिए प्रस्थान कर गए। ऐन मौके पर पहुंचकर बसंत ने रक्तदान कर जिंदगी और मौत से जूझ रहे पेशेंट को बचा लिया। संस्था के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने कहा फरिश्तों की कमी नहीं है। जरुरत मंदो की संस्था हमेशा मदद करती है।
Comments are closed.