समस्तीपुर : बच्चों के विवाद में गोली चलने से शिक्षक बिरजू राम घायल
गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती,धरमपुर हाई स्कूल क्षेत्र में तनाव व्याप्त
प्रियांशु कुमार@समस्तीपुर
समस्तीपुर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धरमपुर हाई स्कूल के निकट बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट होने लगा !जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दिया !जिसमें धरमपुर हाई स्कूल के बरामदे में बैठे एक शिक्षक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम पंचायत के डढ़िया बेलार वार्ड नं 13 निवासी स्व नेती राम के 54 वर्षीय शिक्षक पुत्र को जा लगी ! जिसमे वो गंभीर रूप से घायल हो गए ! जिसे स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ उनका ईलाज किया जा रहा है !
घटना को लेकर धरमपुर हाई स्कूल क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है !घटनास्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है ! लोगों ने बताया कि ज़िले में पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियों के बीच नही रहा दिनदहाड़े अपराधी छवि के लोग बात बात में गोलीबारी की घटनाओं को बड़े आराम से अंजाम दे रहे हैं !
कई बुज़ुर्ग लोगो ने बताया कि पहले के दिनों में पुलिस गस्ती हुआ करती थीं जो अब कहीं नही दिख रहा है ! जिससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है !
Comments are closed.