बिहारीगंज में रालोसपा ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर बिहारीगंज में पार्टी के जिला महासचिव सुनील कुमार मेहता के आवास पर आयोजित
बिहारीगंज संवादाता
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर बिहारीगंज में पार्टी के जिला महासचिव सुनील कुमार मेहता के आवास पर आयोजित हुआ।
रालोसपा जिलाध्यक्ष रवि शंकर मेहता उर्फ पिंटू मेहता की अध्यक्षता में आयोजित उक्त श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर कार्यकर्ताओं ने उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की, साथ हीं 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
इस मौके पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रणव दा राजनीतिक क्षेत्र में जो अपना सिक्का जमाया है। उनके पद चिन्हों पर चलने से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सीखने और समझने का मौका मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने आगे बताया की पार्टी द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा सुधार बनाए। बटन दबाने का पहला आधार डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जयंती एवं पूर्व राष्ट्रपति की जयंती एवं बाबू जगदेव प्रसाद के महारथ दिवस पर जो कार्यक्रम होना था अब वह कार्यक्रम राष्ट्रीय शोक के कारण दिनांक 7/09/ 2020 से13/09/2020 तक शिक्षा सुधार सप्ताह के रूप में जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक आयोजित किया जाएगा। रालोसपा अपनी शिक्षा सुधार को लेकर 25 सूत्री मांगों का मशाल लेकर जुलूस निकालकर जागरूकता फैलाएगी। महासचिव सुनील कुमार मेहता ने कहां कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रालोसपा आम जनता से अपील करेगा कि बटन दबाने से पहले शिक्षा सुधार की जो बात करेगा वही बिहार में राज करेगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। मौके पर अमन कुमार डॉ आशीष मेहता धीरेंद्र मेहता अमित कुशवाहा पवन भगत श्याम कांत यादव त्रिलोकी मेहता नवल किशोर मेहता प्रदीप कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.