प्रभात कुमार सिंह/ कदवा, कटिहार/ कटिहार एसपी विकास कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के मार्गदर्शन पर रंजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष द्वारा लगातार शराब एवं नशीली पदार्थ के लिए छापेमारी जारी है। इसी क्रम में रविवार को उस वक्त कदवा पुलिस को सफलता मिली जब प्रखंड कृषि भवन के सामने पक्की सड़क पर रहमतनगर में ऑटो पर 10 किलो गांजा सहित एक व्यक्ति को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वहीं गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अफसर आलम बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के पास के 16 पैकेट गांजा जिसकी कुल वजन 10 किलो 372 ग्राम एवं एक 375 मिलीलीटर की विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई है। कदवा थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर ऑटो को जप्त किया गया है एवं गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत के लिए कटिहार जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.