जुड़ शीतल : लोगों ने बुजुर्गों से सदा शीतल रहने का लिया आशीर्वाद
जुड़ शीतल पर्व सोमवार को सतुआन से शुरू होकर मंगलवार को बुजुर्गों द्वारा सदा शीतलता का आशीर्वाद देने के साथ ही सम्पन्न हो गया ।यह पर्व मिथिला नववर्ष की शुरुआत में मनाया जाता है । जुड़ शीतल को ग्रामीण भाषा मे सिरुआ भी कहा जाता है ।
यह पर्व प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देता है।मंगलवार को घर के हर छोटे बच्चे ,युवा आदि बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर ही अगले कोई काम को करते दिखे. आज लोगों द्वारा अपने आसपास के पेड़ पौधों में भी पानी दिया गया ताकि वो हमेशा हरा भरा रहे । बुजुर्ग यादव ने बताया कि आज के दिन रा में चुल्हा नही जलता है अर्थात खाना दिन में ही बन जाता है इससे पूर्व दिन में पूजा अर्चना के बाद ही अन्न ग्रहण किया जाता है.
मधेपुरा संवाददाता की रिपोर्ट
Comments are closed.