सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी मो आलमगीर और मो फिरोज के भूमि विवाद को सुलझाने के लिऐ बैठी पंचायत के दौरान गोली चलाने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया गया कि है कि मो फिरोज को एक साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया था. लेकिन भाइयों के बीच जमीन बंटवारा नहीं होने के कारण उसका आवास नहीं बन पा रहा था. इसके लिए पूर्व में भी कई बार जमीन मापी और पंचायत हो चुकी थी. शुक्रवार को दुबारा सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर 12 के वार्ड सदस्य मो जवाहर और फिरोज के द्वारा पंचायत बुलाई गई. जिसमें आलमगीर को कहा गया की तत्काल आवास निर्माण के लिए जमीन बटवारा कर दिया जाए. लेकिन आलमगीर इस बात पर अड़ा की पुश्तैनी जमीन का जब तक बंटवारा नहीं होता है. तब तक आवास वाले जमीन का भी बंटवारा नहीं होगा. पंचायत द्वारा लाख समझाने के बाद भी आलमगीर अपनी बातों पर अड़ा रहा और पंचायत को धमकी देते हुए निकल गया.
इस बाबत वार्ड सदस्य मो जवाहर ने बताया कि उसके बाद उसने फोन से एक अज्ञात व्यक्ति को बुलाया और जब वह हीरो ग्लेमर से आया तो आलमगीर अपने घर से निकला और कमर से थ्रीनट निकाल कर पंचो के सामने ही चला दिया. और हवाई फायरिंग करते हुए पंचो से निकल गया. जब तक कोई कुछ करता बाईक पर सवार होकर निकल गया.
वहीं वार्ड सदस्य ने इस बाबत थाना में आवेदन देकर जनप्रतिनिधि के जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है जांचकर कार्रवाई की जा रही है.
Comments are closed.