पुलिस सुरक्षा सप्ताह के तहत थाना परिसर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
बच्चों ने बनाया एक से बढ़कर एक पेंटिंग और स्केच आर्ट
चौसा, मधेपुरा/ बिहार पुलिस सुरक्षा सप्ताह के दौरान चौसा थाना परिसर में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
थाना परिसर में जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा के दर्जनों बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक पेंटिंग और स्केच आर्ट बनाया। जिसे देखकर पुलिसकर्मी काफी हत प्रभ रहे।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने सराहना की और भविष्य में उन्हें नशे से दूर रहकर आगे बढ़ने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा का विशेष महत्व है। सभी अच्छी पढ़ाई कर उस लक्ष्य को प्राप्त करें, जिससे माता-पिता और देश का नाम रोशन हो। अगर विद्यार्थियों को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो, तो वे उनके कार्यालय में पहुंचकर अपनी बात रख सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को उजागर करना है, जिससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होने से बच्चों में बुद्धि का विकास होता है, जिससे आगे चलकर उनका भविष्य उज्जवल बनता है।
मौके पर सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, डीके ठाकुर,युवा समाजसेवी साजन कुमार,अंसार आलम,जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष कुमार, शिक्षक अमित कुमार, शिक्षिका पिंकी कुमारी समेत दर्जनों बच्चे उपस्थित थे।
Comments are closed.