Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थानांतरण से ग्रामीणों में आक्रोश

- Sponsored -

राजीव कुमार/गम्हरिया, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उत्क्रमित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की योजना में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय को छोड़कर कहीं अन्यत्र दुसरे जगह ले जाकर बनाने की योजना से गम्हरिया के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

गम्हरिया के ग्रामीणों का कहना है कि जब सीएचसी गम्हरिया के नाम से नोटीफिकेशन है तो किस परिस्थिति में गम्हरिया को छोड़कर दुसरे पंचायत में सीएचसी निर्माण की योजना बनी।दूसरे जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने से लोगों को काफी परेशानी होगी क्योंकि गम्हरिया मध्य में पड़ता है यहां सभी पंचायतों के लोग की आवागमन रहती है रात्रि में भी लोगों को आने जाने में सहूलियत होती है यदि अन्यत्र कहीं दूसरे जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बना दिया जाता है स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होगी रात में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिनियुक्त महिलाएं एवं अन्य कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी परेशानी होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

ग्रामीण की नाराजगी को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ अमरेंद्र नारायण साही एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी एन चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने पुर्व से चिन्हित कौडिहार तरावे पंचायत स्थित परवाहा गांव के जमीन का मुआयना करने के बाद कहा कि सीएचसी निर्माण के लिये उतना उपयुक्त जमीन नहीं है।यहाँ सुरक्षा के दृष्टिकोण सहित समुचित सुविधा मरीजो को नहीं मिल पाएगा। सिहेश्वर – सुपौल राज पथ के किनारे रहता तो बेहतर है। इसके बाद सिविल सर्जन ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीषा कुमारी एवं अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी से विमर्श कर एक सप्ताह के भीतर दुसरी जमीन देखने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा कि अगर गम्हरिया में जमीन उपलब्ध है तो गम्हरिया में ही सीएचसी का निर्माण किया जाएगा अन्यथा की स्थिति में जहां चिन्हित किया गया है वहीं निर्माण होगा।

गम्हरिया निवासी ललन कुमार ने सिविल सर्जन से आवेदन देकर प्रखंड मुख्यालय में सीएचसी निर्माण कराने का आग्रह किया है।वहीं अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक सप्ताह में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.