चौसा में 24 घंटे का श्रीराम चरित्र मानस का संपूर्ण पाठ कार्यक्रम का आयोजन
👉🏻वक्ताओं ने कहा कि मानस पाठ की श्रवण मात्र से प्राणियों का कल्याण हो जाता है।
चौसा, मधेपुरा/ प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर चौसा में 24 घंटे का श्रीराम चरित्र मानस का संपूर्ण पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय भ्रमणशील मानस प्रचार संघ द्वारा किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कथा सुनने लोग पहुंचे। खास बात यह रही कि सुनने वालों में न सिर्फ बुजुर्ग बल्कि युवाओं व किशोरों की भी अच्छी खासी संख्या थी।
पाठ सभा से जुड़े विद्वानों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। इस पाठ के माध्यम से लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रह्लाद शर्मा ने ने कहा कि रामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई अपने आप में एक दर्शन है। इसके मर्म को समझना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी में नैतिकता का भाव जगे इसके लिए उनके बीच धार्मिक पुस्तकों के पठन-पाठन को बढ़ावा देने की जरूरत है।गायत्री परिवार के परिमार्जक चक्रधर मेहता ने कहा किधार्मिक कथा का प्रचार-प्रसार हर क्षेत्र और हर भाषा में होता रहा। परंपरा से ही यह प्रचलित है कि जहां भी भक्त भाव से राम कथा का आयोजन होता है हनुमानजी वहां अदृश्य रूप से उपस्थित हो जाते हैं। उनके लिए समय और स्थान किसी भी प्रकार से बाधा नहीं बनता।मानस पाठ की श्रवण मात्र से प्राणियों का कल्याण हो जाता है।श्री राम के आदर्शों एवं गुणों को अपना कर व्यक्ति अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकता है।
गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक प्रमोद प्रियदर्शी ने कहा कि सुंदरकांड पाठ करने से घर में सुख शांति की प्राप्ति होती है। विश्व का कल्याण होता है। कलियुग में हनुमान जी का पूजा करने से सभी तरह के संकट, रोग से मुक्ति मिलती है।सभी मनुष्य को प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ, बजरंग बाण का पाठ, संकट मोचन पाठ करना चाहिए। इससे हनुमान जी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं ।
उन्होंने कहा कि भ्रमणशील मानस प्रचार संघ द्वारा प्रत्येक माह नियमित पूजन के अलावा लोगों में अच्छी भावनाओं को जगाने के उद्देश्य से कुछ न कुछ आयोजन किए जाते रहते हैं।इसमें सभी लोगों को भाग लेना चाहिए और अपने घर कार्यक्रम का आयोजन रखना चाहिए।
मौके पर मनोज शर्मा, नरेश शर्मा, संजय कुमार सुधांशु,रामचंद्र शर्मा, लाल बहादुर दास, पवन दास, मनीष अकेला, पप्पू कुमार, राजकुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार पटवारी, मुरारीलाल पटवारिका, महेंद्र दास,प्रोफेसर शंकर प्रसाद मंडल, राजीव कुमार,खुशबू अग्रवाल, प्रियदर्शनी अग्रवाल, निर्मल कुमार अग्रवाल,मोनू कुमार अग्रवाल,संजीव कुमार समेत दर्जनों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
Comments are closed.