Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ग्रीष्मकालीन नृत्य और नाटक कार्यशाला का किया आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/  मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में सामाजिक सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सृजन दर्पण के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन नृत्य और नाटक कार्यशाला में विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों के 40 बच्चों ने भाग लिया । समापन के मौके पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने कहा
मधेपुरा के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।अगर कोई कमी है तो वह है,पर्याप्त अवसर सही दिशा-निर्देशन की. कहा अगर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो मधेपुरा के बच्चे भी बिहार ही नहीं पूरे देश में अपनी कला का लोहा मनवा सकते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान प्रशिक्षक रंगकर्मी बिकास कुमार ने कहा कि योग्य और प्रतिभाशाली बच्चों को यदि सही संसाधन उपलब्ध कराए जाएं तो यह बच्चे भी गीत नृत्य नाटक के क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला रखते हैं। उन्होंने कहा कि नृत्य और नाटक एक ऐसी विधा है,जिसमें बच्चे खेल-खेल में अनुशासन,समय का प्रबंधन, टीम वर्क जैसी कोई ऐसी बातें आसानी से सीख जाते हैं,जो उनके जीवन में काफी उपयोगी साबित होती हैं। इस कार्यशाला का उद्देश है नई पीढ़ी को कला से जोड़ना और प्रतिभागी बच्चों को नृत्य एवं नाटक की तैयारी के लिए चेहरे के हाव-भाव के बारे में सीखना।

संस्था अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ओम ने कहा हमारी संस्था कई वर्षों से बच्चों के बीच नि:शुल्क प्रशिक्षण का आयोजन कर बच्चों को अपने लोक नृत्य नाटक व लोक गाथा से जोड़ने की काम कर रही है। मौके पर कार्यशाला संयोजक राणा यादव और सौरभ कुमार मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.