चौसा बस पड़ाव के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल
फरिश्ता बनकर आये समाजसेवी संजय कुमार सुमन ने स्थानीय युवकों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
चौसा,मधेपुरा/ राजकीय उच्च पथ 58 भटगामा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर चौसा बस पड़ाव के समीप आज शनिवार को सड़क दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं। जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला निवासी बेचन राम और उसके दामाद पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के चपहरी गोड़ियर निवासी मुकेश राम चौसा बस पड़ाव पर सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलावस्था में स्थानीय युवा समाजसेवी सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन एवं मुकेश कुमार के सद्प्रयास से चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।बताया जाता है कि ससुर एवं दामाद दोनों एक ही साइकिल पर सवार होकर चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श टोला निवासी सह अधिवक्ता विनोद आजाद के यहाँ गए थे।पांच साल पूर्व ही मुकेश राम की शादी चौसा कृष्ण टोला में हुई थी।वे कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए कुछ कागजात बनाने अधिवक्ता विनोद आजाद के यहाँ गए थे।वापसी में उसी साइकिल पर सवार होकर दिनों कृष्ण टोला जा ही रहे थे कि राजकीय उच्च पथ 58 भटगामा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर चौसा बस पड़ाव के समीप एक ट्रेक ने जोरदार धक्का मार दिया।जिससे दोनों गम्भीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गए।
घटना होते ही चालक ट्रेक को छोड़ कर फरार हो गया।घटना होते ही देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई।पर किसी में उसे अस्पताल तक ले जाने का साहस नही हुआ।पास से गुजर रहे स्थानीय युवा समाजसेवी सह साहित्यकार संजय कुमार सुमन एवं मुकेश कुमार भीड़ को देखते ही पास आए।फिर गया था लोगों से अस्पताल तक पहुचाने की गुहार लगाते रहे।किसी के सामने आते नही देख पास खड़े मुकेश कुमार को साथ लेकर एक को मोटरसाइकिल पर तो दूसरे को टेम्पू पर सवार कर चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीजी शर्मा,जीएनएम लोकेश कुमार,लैब टेक्नीशियन कुमार राजीव रंजन,एक्स रे टेक्नीशियन नवनीत कुमार,सुभलेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार शुरू किया गया।प्राथमिक उपचार करने के उपरांत बेचन राम को बेहतर इलाज के भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।जबकि इलाज के दौरान ही दामाद मुकेश राम की मौत हो गई।जिसे पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के मधेपुरा भेज दिया।
घटना की जानकारी होते हैं जो सफल नाम तक किशोर कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को बरामद करते हुए उसके खलासी विजय कुमार को हिरासत में लिया है।विजय कुमार जमुई जिले के लक्ष्मीपुर निवासी हैं।
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए लोजपा नेता मनौवर हुसैन, युवा समाजसेवी यहिया सिद्दीकी, गौतम कुमार गुप्त, मनोज कुमार सिंह,मनौवर आलम, आरिफ आलम,जवाहर चौधरी, संतोष कुमार साह,शानू जायसवाल, राजकिशोर पासवान, तफशिर आलम,अबुसालेह सिद्दीकी,माखनलाल चतुर्वेदी, सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी, पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,राजेश कुमार राजन,ब्रह्मदेव गुप्ता आदि ने नो इंट्री लगाने की मांग की है।
Comments are closed.