मधेपुरा/पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते मूल्य के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मधेपुरा शहर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल पैदल ठेल कर और गैस सिलेंडर के साथ शहर का भ्रमण किया । इस विरोध प्रदर्शन को लेकर छात्रों ने जमकर मोदी सरकार के विरोध में नारे लगाए ।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NSUI जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की मोदी सरकार बहुसंख्यक गरीब, मजदूर, किसान, मध्यमवर्ग, छात्र और युवा विरोधी है । सरकार लगातार तेल और घरेलू गैस के दरों में वृद्धि कर जनता का शोषण कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से केवल पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है । मोदी सरकार के आठ वर्षो में पूंजीपति और कॉरपोरेट घरानों की संपति दुगुनी हुई है तो वही सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में छः करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे धकेल दिये गये है ।
विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से NSUI छात्रनेता सुदर्शन कुमार, जितेंद्र कुमार, मौसम झा, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, रौशन कुमार, अमन राज, सोनू कुमार, आजाद कुमार, ई. रवि रंजन, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, मिथुन कुमार, सुमन झा, आयुष कुमार, पिंटू कुमार, ज्योतिष कुमार, विमलेश कुमार, परमानंद कुमार, रामविलास यादव, सुधीश राज, मिठ्ठू कुमार, रौशन कुमार, सुमन कुमार, समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments are closed.