पटना/ गुरूवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य अजय यादव के नेतृत्व में छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति आर के सिंह से विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेज से जुड़े हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर मुलाकात किया। इस दौरान विभिन्न समस्याओं से प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को अवगत करवाया एवं एक ज्ञापन भी सौंपा .
इस दौरान सीनेट सदस्य अजय यादव ने मांगों के सम्बन्ध में बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत लाइब्रेरी साइंस से पीएचडी की पढ़ाई शुरू की जाए .ज्ञात हो कि हर साल पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत हजारों छात्र मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. कॉलेज ऑफ कॉमर्स लॉ की पढ़ाई हेतु शुल्क वृद्धि पर भी ध्यान आकृष्ट करवाया और इसे छात्र हित में पुराने शुल्क को ही लागू करने का आग्रह किया.
ज्ञापन के सम्बन्ध में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से लाइब्रेरी साइंस में पीएचडी की पढ़ाई प्रारंभ हो सके इसको लेकर पात्र लिखा जा रहा है एवं वहीँ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य अजय यादव ने बताया कि इस संबंध में जल्द ही महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर अवगत कराया जाएगा.
प्रतिनिधिमंडल में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य अजय यादव जी, बिहार लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, छात्र नेता सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.