दिवाकर कुमार@फारबिसगंज,अररिया
फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत सैफगंज पंचायत स्थित मध्य विधालय भागपरावहा के प्रागंण में इस कालखण्ड की प्रथम शिव शिष्या नीलम आनंद के पुण्यतिथि के पावन अवसर पर एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। शिव गुरु चर्चा को सुनने शिव शिष्य भाई बहन का सैलाब उमड पडा।हर भोला संकिर्णतण भजन के साथ शिव गुरु चर्चा का आरंभ किया गया ।
वही शिव गुरु परिचर्चा मे आए शिव शिष्य मिरा झा ने कहाँ नीलम आनंद ने एक एक लोगो को अपने गुरु शिव से जोडने का काम किया।दीदी गुरु भाई बहन के झुठे बर्तन को साफ करती थी।फिर भी कहती थी आप शिव शिष्य बनिये।
गुरु भाई उमेश ने कहाँ महादेव जगत गुरु है ।देवाधिदेव है।सदियो से वो हमारे आपके घरो मे बाबा के रुप मे पुजीत है।उसी महादेव को अपना गुरु बनाया जाय।शिव के शिष्य होकर व्यक्ति के लौकिक पारलौकिक मनोरथ स्वत पुर्ण होते है।साहब हरीन्द्रानंद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगो को अपने गुरु शिव से जोडी।
सैफगंज ,परवाहा ,टेढी मुसहरी,मिर्जापुर, सिरसिया, शंकरपुर,गौडराहा,हरिपुर आदि जगहो के गुरु भाई बहन उपस्थित थे।
आयोजन को सफल बनाने मे गुरु भाई महावीर बहरदार,नरेश बहरदार,गोपाल साह,अमित साह,राजेन्द्र ठाकुर,भुषण कुमार,शत्रुघन साह,प्रमोद बहरदार,रुणा देवी,सुकदेव मंडल,पम्मी देवी,ताराचंद रंजना देवी ,ममता देवी ,यशोदा देवी,राजमणि देवी,चुणरी देवी कुलानंद बहरदार आदि का अहम योगदान रहा।
Comments are closed.