शंकरपुर,मधेपुरा/ सरकारी विद्यालय में शिक्षा विभाग गुवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य और बच्चो को मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना के संचालन को लेकर कागजों पर भले ही गंभीर होने का दावा करती है लेकिन धरातल पर अधिकांश विद्यालय में सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है. गुरुवार को कोसी टाइम्स टीम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालय का सुबह के 9 बजे से 10बजे के बीच पड़ताल किया गया तो विद्यालय में भारी पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आई.
9 बज कर 5 मिनट पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेहरारी पहुंचने पर देखा गया कि कुल तीन कमरे में शिक्षक बच्चो के साथ बैठे हुए है. तीनो कमरे में बैठे वर्ग एक से वर्ग10तक के कुल 40 छात्र/छात्रा उपस्थित थे वही विद्यालय में पदस्थापित कुल 10 शिक्षक/शिक्षिका में से मात्र 6 शिक्षक/शिक्षिका संजय कुमार,रघुनंदन कुमार,रामप्रवेश कुमार,रामदेव कुमार,पुष्पांजलि कुमारी और प्रतिमा कुमारी उपस्थित थे और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय संचालन का प्रभार देकर कार्यालय कार्य से बी आर सी निकल गए थे अन्य तीन शिक्षक अनुराधा,श्वेता रानी और अनु कुमारी विद्यालय से गायब थे जबकि विद्यालय में वर्ग एक से वर्ग आठ तक में 217 छात्र/छात्रा नामांकित है वही वर्ग 9और10में 46 नामांकित कुल 263 नामांकित है.
मौके पर वर्ग एक से वर्ग 10 तक में मात्र 40ही उपस्थित थे जबकि पिछले पांच दिन में मध्याह्न भोजन योजना को 2 अप्रैल को 11 2चार अप्रैल को105, पांच को 109 ,छः को 109, गुरुवार को भी 105, बच्चो को भोजन कराने का रिपोर्ट दिया गया है जबकि गुरुवार को मात्र 40 बच्चे ही उपस्थित थे लेकिन विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 40से अतिरिक्त 65बच्चे को भोजन कराने का रिपोर्ट अपलोड किया गया है.
समय 9:32 बजे नव प्रार्थमिक विद्यालय गुहिया टोला का हाल : बेहरारि पंचायत के वार्ड नंबर 3 स्थित नव प्रार्थमिक विद्यालय गुहिया टोला पहुंचने पर देखा गया कि एक कमरे में एक शिक्षक और एक शिक्षिका बैठकर बाते कर रहे थे और विद्यालय में एक भी छात्र /छात्रा उपस्थित नहीं थे जबकि विद्यालय का संचालन का समय 6:30 से 11:30 तक है. मौके पर मौजूद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार से विद्यालय में 9ः30 एक भी बच्चे विद्यालय में उपस्थित क्यों नही है के सवाल पर बताया कि अब बच्चे आयेंगे जबकि विद्यालय में तीन शिक्षक पदस्थापित है जिसमे दो शिक्षक अजय कुमार और चंदन कुमार उपस्थित थे जबकि एक शिक्षिका मनसा रानी विद्यालय से गायब थी. वही विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पिछले एक अप्रैल को 60 ,दो को 56, चार को 42, पांच को 45, छह को 50 बच्चे को भोजन कराने की रिपोर्ट किया गया है लेकिन गुरुवार को विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे.
समय 9ः55 बजे उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुरा का हाल : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुरा 9ः55बजे पहुंचने पर देखा गया कि कुल 12 शिक्षक में से 9 शिक्षक विद्यालय में उपस्थित है और वर्ग का संचालन हो रहा है और प्रधानाध्यापक कार्यालय में बैठे हुए है. प्रधानाध्यापक अशोक स्वर्णकार के साथ संचालित हो रहे वर्ग का मुआयना किया गया तो वर्ग एक से वर्ग 10 तक में कुल 140छात्र/छात्रा विभिन्न वर्ग में अध्यनरत थे जबकि विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक में 400बच्चे और वर्ग 9और10में 100बच्चे नामांकित है. वही मध्याह्न भोजन योजना पर पिछले एक अप्रैल को 365 , दो अप्रैल को 250, चार अप्रैल को 269, पांच अप्रैल को 251, छह अप्रैल को271,छात्र/छात्रा को भोजन कराने की रिपोर्ट किया गया है. पड़ताल के दौरान देखा गया कि मध्याह्न भोजन योजना में शिक्षा विभाग के मिलीभगत से भारी पैमाने पर लूट खशोट मचा हुआ है.
पिछले 31 मार्च को डीपीओ सर्व शिक्षा के द्वारा किया गया था उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेहरारी की जांच, तीन शिक्षक मिले थे गायब : मालूम हो कि 31 जनवरी को सर्व शिक्षा डीपीओ रासिद नवाज के द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक रघुनंदन कुमार, 27और 29 जनवरी को पुष्पांजलि, 27और29 जनवरी को अनुराधा, 31जनवरी को श्वेता रानी 28 और 31को अनुपस्थित पाया गया था. चारो शिक्षक को दिनांक 1 फरवरी पत्रांक 167 के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछते हुआ चारो का अनुपस्थित अवधि का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया था.
इस सम्बन्ध में जब डीपीओ सर्व शिक्षा मधेपुरा रासीद नवाज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेहरारी का औचक निरीक्षण किया गया था निरीक्षण के दौरान चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे चारो शिक्षको का अनुपस्थित शिक्षको का वेतन कटौती करने का निर्देश दिया गया था. आपके माध्यम से पुनः विद्यालय में अनियमितता की बात सामने आई है. खुद से विद्यालय की जांच कर करवाई किया जायेगा.
Comments are closed.