Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा : ग्रामीणों ने ”सड़क नहीं तो वोट नही” का नारा लगाकर किया प्रदर्शन

- Sponsored -

ब्रजेश कुमार/ आलमनगर,मधेपुरा/ मधेपुरा प्रखंड के गंगापुर पंचायत स्थित हरजोरा घाट में सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से स्थानीय ग्रामीण सुधीर राय ,दशरथ राय, रामविलास मंडल, रंजीत मंडल, केशो ऋषिदेव ,पोद्दार राम ,पप्पू मंडल, बंसी पासवान, जयप्रकाश राम, उड़ीस राम, भीम मंडल ,अखिलेश साह,पप्पू पासवान ,मांगन मंडल, रामबोल मंडल ,संजय मंडल, शैलेंद्र मंडल, कापो ऋषिदेव जामुन ऋषिदेव ,जब्बार अली, जमरूद्दीन अली ,क्रांति देवी ,विमली देवी, चुबिया देवी, फुदिया देवी, राजाराम सहित ग्रामीणों ने एकजुट होकर एक बार फिर सड़क नही तो तो वोट नही का नारा लगाकार प्रदर्शन किया.

विज्ञापन

विज्ञापन

ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि दो वार्ड के लगभग हजार लोग इस गांव में रहते हैं इसके बावजूद भी अब तक इस गांव में जो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए वह नहीं हो रही है ,ना ही स्वास्थ्य की सुविधा है ना सुरक्षा को लेकर इस क्षेत्र में बरसों से उठाई गई मांग कैंप स्थापना को लेकर अब तक कोई ठोस कदम उठाया गया है अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे यहां से आलमनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में 15 किलोमीटर की दूरी तय कर करना पड़ता है इसमें से लगभग 2 किलोमीटर दूरी तो पैदल चारपाई पर मरीज को ले जाकर तय करना पड़ता है इसके बाद ही कोई सवारी मिलती है .

कहा यह कोसी का दियारा क्षेत्र होने की वजह से यहां कभी भी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि सुध लेने के लिए नहीं आते है और प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका से रूबरू होना पड़ता है जिस वजह इस बार भी इस क्षेत्र के लगभग सैकड़ों लोगों को बाढ़ सहायता राशि नहीं दी गई और ना ही इस क्षेत्र के पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था की गई जिस वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है .कहा जब हम लोगों के विपत्ति के समय कोई जनप्रतिनिधि दुख सुख का भागी नहीं होता है तो हम लोग किस चीज के लिए वोट दें.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments
Loading...