कुमारखंड,मधेपुरा/कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलारी ओपी अंतर्गत बिशनपुर कोडलाही पंचायत स्थित जमुआहा गांव में बांस काटने को लेकर दो पक्ष में हुए जमकर मारपीट की घटना में एक पक्ष के पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे पक्ष के ओर से भी घायल होने की बात कही जा रही है ।घायल पिता पुत्र को ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा आशीष कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा है। जमुआहा गांव निवासी घायल कुंवर किशोर यादव ने बताया मेरे हिस्से के जमीन मे लगे बांस को मेरा भतीजा रंजीव कुमार काट रहे थे बांस काटने से मना करने पर नहीं माने और गाली गलौज करते हुए रंजीव कुमार, रामभजन यादव मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान कुंवर किशोर यादव और पुत्र राजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने इलाज के लिए कुमारखंड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी घायल हो की बात कही जा रही है।
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष त्रिलोक नाथ शर्मा ने बताया बांस काटने को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट की जानकारी की सूचना दिया है इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलते ही समुचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.