Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मधेपुरा : शहर में अब नही होगा जलजमाव ! देर से ही सही लेकिन जगे अधिकारी

- Sponsored -

मधेपुरा/ शहर के कॉलेज चौक पर जल जमाव की समस्या को देखते हुए संभावित बारिस में होने वाली परेशानी को देखते हुए, मधेपुरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ एनएच, नगर परिषद और एनएच निर्माण कंपनी आईएल एन्ड एफएस के अधिकारियों ने बीएन मंडल चौक का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएस कालेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार यादव ने कॉलेज के सामने सड़क की ऊंचाई को लेकर सवाल उठाया। लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। वहीँ कालेज के सामने बने पुलिया की गहराई को बढ़ाने के नगर परिषद के इंजीनियरों के प्रस्ताव पर निर्माण कंपनी के अधिकारी कालेज चौक के पेट्रोल पंप के आसपास और शांति आदर्श के सामने नाले को रोड क्रोस कराने का प्रस्ताव दिया। नगर परिषद के नाले की सफाई के लिए पीएस कालेज से पेट्रोल पंप के बीच दो जगहों पर बड़ा चेंबर बनाए जाने पर भी अधिकारियों में सहमति दिखी।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरन एसडीम नीरज कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों की टीम यहां स्थिति का जायजा लेने आयी है। हमारी कोशिश है कि बारिस में शहर वासियों को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, जेई दिनेश दास, एनएच के कार्यपालक अभियंता, निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विभूति नारायण आदि मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.