कुमारखंड,मधेपुरा/कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी अंतर्गत भतनी गांव में घरेलू विवाद को लेकर बेटा और बहू अन्य ने बुजुर्ग पिता और मां के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर किया जख्मी। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
भतनी गांव निवासी बुजर्ग घायल जगदीश प्रसाद यादव ने बताया बेटा गजेंद्र यादव, बहु काला देवी अन्य घरेलू विवाद को प्रताड़ित करते है जब मना किए तो गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे । मारपीट की घटना में बुजुर्ग जगदीश प्रसाद यादव के सर पर लाठी लगने से सर फट गया। जबकि वृद्ध महिला सत्यभामा देवी का पैर पर डंडे से वार कर तोड़ दिया । परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में ओपी अध्यक्ष रामेश्वर साफी ने बताया घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की जानकारी मिली है इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन मिलते ही जांच कर समुचित कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.