सुभाष चन्द्र झा
सहरसा
होनहार वीरवान के होत चिकने पात, एवं पुत्र के लक्षण पालने में ही दिख जाते हैं जो आगे चलकर जिला ही नहीं बल्कि राज्य सहित पुरे विश्व में जिला का नाम रौशन कर दिखाया है मानस नगर हटियागाछी के अवधेश झा के पुत्र मनु कश्यप ने ।सनातन नगर(मानस नगर पूर्वी भाग)सहरसा के मनु कश्यप को 24 वर्ष के उम्र में भारत के सर्वाधिक पैकेज 42.5 लाख वार्षिक पर अमेरिकन कंपनी क्वालकोम में इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन इंजीनियर के पद पर नियुक्ति हुई है । भारत में इस पद के लिए मात्र एक वेकैंसी थी,जिसके लिए अमेरिका से तीन बार और भारत से पांच बार इंटरव्यू हुई।जिसमे मनु को सफलता मिली ।इससे पहले मनु का चयन इंनटेल कंपनी में 21 लाख के पैकेज पर हुआ था ।लेकिन अमेरिकन कंपनी क्वालकोम में चयन होने से इसने इंनटेल कंपनी को छोड़ दिया ।मनु ने क्वालकोम में 6 जुलाई 2020 को योगदान लिया है ।मनु के इस उपलब्धि से सहरसा ही नहीं अपितु पूरा बिहार गौरवान्वित है ।मनु के पिता प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार झा , और माता प्रियदर्शनी देवी शौभाग्यशाली है,जो अपने पुत्र की इस सफलता से काफी आह्लादित है । मनु आई आई टी दिल्ली से एम टेक किया है । उनके चयन पर जिलें वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है ।हर्ष व्यक्त करने वालों में चन्द्रशेखर झा, आनंद झा,रघुवंश झा, दिलीप कुमार झा दर्दी, श्यामानंद लाल दास शामिल थें ।
Comments are closed.