कटिहार / जिले के ऋषि भवन में बने कोरनटीन सेंटर से कुछ मजदूर फरार हो गए हैं। इससे जिला प्रशासन की पोल खुल गई है। गौरतलब हो कि कटिहार के ऋषि भवन में बने कोरनटीन सेंटर में बाहर के राज्यों से आये मजदूर को रखा गया था।
वहीं इस मामले में एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि यहाँ कुल 47 व्यक्ति रखे गए थे। जांच के क्रम में 26 लोग उपस्थित पाए गए हैं। सोलह लोगों को सेम्पल टेस्ट के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और पांच लोगों के भागने की पुष्टि की गई है। कटिहार के डीएम कँवल तनुज ने कोरनटीन सेंटर में तैनात मजिस्ट्रेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी गई है।
मजदूरों के फरार होने की सूचना पर डीएम ने जिले के अन्य कोरनटीन सेंटर की भी जांच की जहाँ दो मजिस्ट्रेट ड्यूटी से गायब पाए गए उनको भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है और तत्काल वेतन पर रोक लगाई गई है। ऋषि भवन में तैनात पुलिसकर्मी पर भी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Comments are closed.