अररिया : जमात इस्लामी हिंद फारबिसगंज शाखा के द्वारा गरीबों के बीच 105 पैकेट रमजान किट का वितरण ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के सहयोग से शहर के विभिन्न मुहल्लों में लोगों को घर पहुंचाकर दिया गया। उक्त जानकारी जमात के स्थानीय अध्यक्ष रिजवान खान ने दी।
जमात के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इसबार भी रमजान के प्रारंभ से ही रमजान किट का वितरण सभी जगह किया जा रहा है जिसमें फारबिसगंज में भी चिन्हित मजबूर लोगों को उनके घर राशन का सामान पहुंचाया गया। जमात के सदस्य कुर्बान अली ने बताया कि कोरोना महामारी के समय से ही शहर के विभिन्न मुहल्लों आलम टोला पोखर बस्ती महबूबनगर सायरा नगर महादलित टोला आदि में रिलीफ का कार्य लगातार जारी है।
Comments are closed.