चौसा, मधेपुरा/ बिहार राज्य आंगनवाड़ी संयुक्त समिति के आह्वान पर आज सोमवार को चौसा प्रखंड की सेविका सहायिका ने 20 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करते हुए सीडीपीओ को ज्ञापन सौंपा। समिति के प्रखंड अध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने कहा कि सोमवार को सभी सेविका व सहायिका ने मांगों के समर्थन में परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सेविका सहायिका कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किए बगैर घर घर जाकर लोगों को जागरूक की। बच्चों व धातृ महिलाओं को सरकार की योजना का लाभ दिलाया, लेकिन सरकार इनकी जायज मांगों की लगातार अनदेखी करती रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सेविका सहायिका द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया गया है।
सेविकाओं ने कहा कि आज सेविका-सहायिका श्रम के शोषण का शिकार हो रही है।इतना कम मानदेय में गुजर बसर करना भी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि कम से कम 20-20 हजार रुपये सरकार दें, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
मौके पर कुमारी खुशबू, रीना कुमारी, मसर्रत बानो, गायत्री कुमारी, साधना कुमारी,कंचन माला, प्रेमलता कुमारी, मधु कुमारी, चंदन कुमारी, सपना कुमारी, कंचन कुमारी, ब्यूटी कुमारी समेत दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल थीं।
Comments are closed.