Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा के लाल ने किया कमाल,देश के आईबी बने अरविंद कुमार ने बढ़ाया सबका मान

- Sponsored -

कुमारखण्ड,मधेपुरा से सितारा प्रवीण की रिपोर्ट

भारत के सर्वोच्च प्रशासनिक पदों में से एक इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ का पद पर आसीन हुए है।भारत सरकार के द्वारा आईबी के चीफ बनाए गए । देेेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशा और विश्वस के साथ उन के ऊपर जिम्मेदारी सौपी है ।आज पूरे देश मे आतंकवाद के सबसे बड़ा मुद्दा है और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है। सबसे बड़ी चुनावती जम्मू कश्मीर का चुनाव है। जिन्हें शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना है।

विज्ञापन

विज्ञापन

अरविंद कुमार इसराइन कला पंचायत के वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय सच्चिदानंद सिंह के बड़े पुत्र हैं श्री कुमार दो भाई और दो बहन में से सबसे बड़े हैं उनके छोटे भाई अनुराग कुमार सिंह विद्या बिहार पूर्णिया में प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं श्री कुमार के आईबी चीफ बनने की खबर मिलते ही परिजन सहित पूरे गांव प्रखंड क्षेत्रों जिले और कोसी के इलाके में हर जगह खुशी की लहर दौड़ गई। गांंव में रह रहे श्री कुमार के चचेरे भाई अभिजीत कुमार सिंह,भवेश कुमार सिंह,अखिलेश कुमार सिंह,भतीजा केशव आशीष शांतनु,रामदेव सिंह इसराइन बेला के मुखिया रामावतार ठाकुर सरपंच चितरंजन सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण और इलाके केे लोगों के बीच श्री कुमार के आईबी चीफ बनने पर काफी खुशी देखी जा रही है परिजन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं आईबी चीफ बनेे श्री कुमार का प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पूर्णिया में ही हुआ जहां पर उनके पिताजी ब्लॉक में बड़ा बाबू के रूप में कार्यरत थे बाद में उनका चयन नेतरहाट स्कूल में हो गया जहां पढ़ाई लिखाई पूरी कर ग्रेजुएशन करने के बाद 1984 बैच में आईपीएस के रूप में उनका चयन हुआ असम मेघालय कैडर के आईपीएस श्री कुमार जम्मू कश्मीर मामले के विशेषज्ञ के रूप में और नक्सलवाद प्रभावित इलाकेे में बेहतर पुलिसिंग के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी हो चुकेे हैं आईबी चीफ बनने पर प्रखंड के समाजसेवी श्यामानंद सिंह , भागवत प्रसाद यादव,प्रमुख चंद्रकला देवी,उप प्रमुख उमा देवी सेवानिवृत्त एचएम गिरिजानंद ठाकुर,अशोक झा,नरेश कुमार,जीवन कुमार सिंह नवीन कुमार,मास्टर सिराजुद्दीन, प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम, सीएचसी संचालन राकेश रंजन, राजेश कुमार संजय ग़ांधी,भरत साह,अशोक मेहता,ललन यादव,मुकेश यादव सहित अन्य लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...