Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा जदयू की ओर से राज्यसभा भेजे जा सकते हैं ?

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू की ओर से राज्यसभा नही भेजे जा सकते हैं

- Sponsored -

पटना ब्यूरो/पटना राजनीतिक गलियारों से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है।केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को जदयू की ओर से राज्यसभा नही भेजे जा सकते हैं।इसके लिए दूसरे लोगों की तलाश भी पूरी कर ली गई है।बताया जाता है कि नालन्दा निवासी ओडिसा कैडर के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा जदयू की ओर से राज्यसभा भेजे जा सकते हैं। मनीष वर्मा पटना के जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रह चुके है। उन्होंने वोलुण्ट्री रिटायरमेंट लेकर हाल ही में सीएम के प्रधान सलाहकार नियुक्त हुए हैं। अब यह लगभग साफ हो गया कि कभी आंख, कान, नाक बने आरसीपी सिंह से सीएम नीतीश का मोहभंग हो गया है या यू कहें कि उन्हें अब देखना नही चाहते। कल की वाकया ने इस पर मुहर भी लगा दी कि अब आरसीपी का राज्यसभा जाना आसान नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ढाई दशक से सुरक्षा अधिकारी रहे हरेंद्र सिंह के बेटे की शादी आरा में आयोजित थी।जहाँ आरसीपी सिंह ढाई घण्टे पहले पहुंचकर सीएम का इंतज़ार कर रहे थे, पर सीएम जब पहुंचे तो उन्होंने कोई नोटिस तक नहीं ली। सीएम जिस सोफे पर बैठे उसके बगल की खाली सीट पर आरसीपी को मौका दिए बगैर मंत्री आशोक चौधरी को बैठा दिया। इस बीच आरसीपी मुह लटकाए बैठे रहे और नीतीश ने दूरियां बनाकर उन्हें मेसेज जो देना था वो दे दिया। 15 मिनट तक कार्यक्रम ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और फिर अपनी गाड़ी में मनीष वर्मा और अशोक चौधरी को बिठाया और निकल गए। पटना इन वाक्यातो के बाद स्पष्ट हो गया कि जदयू राज्यसभा किसे भेजेगी और किसे नही भेजेगी। फिर भी कयास लगाते रहिये पर ट्रेलर नही पूरी फिल्म रिलीज हो चुकी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.