जया यादव/मधेपुरा/ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड चार निवासी अशोक कुमार के 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार का एकलव्या भागलपुर के लिए चयन हुआ है जिससे घर सहित उनके विद्यालय और समूचे शहर में हर्ष का माहौल है.हिमांशु स्थानीय किरण पब्लिक स्कूल में वर्ग सातवीं का छात्र है जो भविष्य ओलम्पिक में खेलकर भारत के लिए मेडल लाने का चाहत रखता है.
पिता अशोक कुमार ने बताया कि हिमांशु शुरू से पढने में तेज है लेकिन खेल में भी इसका उतना ही ज्यादा रूचि है इसी का नतीजा है कि आज हिमांशु का चयन एकलव्या के लिए हुआ है.वो बताते है कि परिवार की तरफ से भी उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है खेल केलिए उसे कोई बढ़ा नही आने दिया जायेगा.
छोटी सी दूकान चलाकर परिवार का भरण पोषण कने वाले अशोक कुमार बताते है कि उसका भी सपना है बेटा ओलम्पिक में खेले और देश के लिए मेडल लावे.वो कहते है उन्हें लगता है अब उनका पुत्र मेडल लाने के लिए आगे बढ़ गया है.
एथलेटिक्स प्रशिक्षक शम्भू कुमार बताते है कि उन्हें भरोसा है कि हिमांशु निश्चित ही ओलम्पिक में जायेगा और देश के लिए स्वर्ण मेडल लायेगा.वो कहते है कि जिद्दी किस्म का हिमांशु हार नही मानने वाला है.एकलव्या के लिए उसने जो अतिअल्प समय में तयारी कर अपना चयन पक्का किया है वो विश्वास दिलाता है कि निश्चित ही अपने सपने को पूरा करेगा.
विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार बताते है कि खेल के लिए दृढ संकल्पित हिमांशु कुमार कभी नही बोलने में विश्वास नही रखता है .निश्चित ही वो देश के लिए मेडल लायेगा.इस सम्बन्ध में वो कहते है कि कहीं भी खेल के लिए जाने में वो मना नही करता है.
Comments are closed.