Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

रामध्वनी महायज्ञ आयोजन को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा/ वर्ष प्रतिपदा हिदू नव वर्ष के अवसर पर चौसा प्रखंड के पूरब टोला पैना में श्री 108 रामध्वनी महायज्ञ आयोजन को लेकर आज शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा कार्यक्रम आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार, अध्यक्ष सच्चिदानंद चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई,जो पैना हनुमान मंदिर प्रांगण से निकलकर छोटी बढ़ौना, रामपुर गोढ़ियारी शिव मंदिर, पहाड़पुर टोला शिव मंदिर,हनुमान मंदिर चंदा से कार्यक्रम स्थल पैना पहुंच कर कलश को स्थापित किया गया। लाल पीला वस्त्र में सुशोभित करीब ग्यारह सौ महिला एवं लड़कियां माथे पर कलश लेकर चल रहे थे। जय श्री राम व हर हर महादेव की जयकारा लग रहा था। साथ ही भगवा ध्वज के साथ नव वर्ष मंगलमय हो, भारत माता की जय, जय श्रीराम के जयघोष लगाए गए।

विज्ञापन

विज्ञापन

जयकारे से माहौल भक्तिमय बना रहा। कलश यात्रा से पैना में भक्तिमय माहौल था।मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।


कलश यात्रा में जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता, पूर्व मुख्य मोहम्मद शाहजहां, मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम,आयोजन समिति के सचिव राकेश कुमार, अध्यक्ष सच्चिदानंद चौधरी,वार्ड सदस्य लगन ऋषिदेव, सुमन कुमार, प्रकाश ऋषिदेव, सुबोध साह,चंद्रकिशोर साह, राजीव अंशु,मुकेश कुमार, नवीन कुमार, वेदानंद चौधरी, ज्योतिष कुमार,दिवाकर कुमार,चंद्रकिशोर कुमार,चंद्रदेव कुमार,सुभाष चंद् भगत,धनिक चन्द्रभगत,राधे भगत,चंपा कुमारी, खुशबू कुमारी, किरण कुमारी, सोनम कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा देवी, दुबई देवी, कुमारी कुमारी, निभा कुमारी, सालो कुमारी, धूपबती कुमारी, स्वीटी कुमारी, अंशु कुमारी, निशा कुमारी, रूपा कुमारी समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments
Loading...