नाथनगर,भागलपुर/ नाथनगर चौहद्दी टोला में पूर्ववर्ती- वर्तमान अंगिका छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले स्नातकोत्तर अंगिका की छात्राओं ने बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनायी।
सभी छात्राएं एवं आसपास के उपस्थित लोगों ने बाबासाहेब के चित्र पर फूलमाला चढ़ा उन्हें नमन किया साथ ही देश भक्ति गीत गाकर उपस्थित ग्रामीणों में देशभक्ति जगाने का भी प्रयास किया।
इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष राजनंदिनी ने कहा कि बाबासाहेब ने समाज को आगे आने और देश की तरक्की में शिक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए पिछड़े समाज को पढ़ने के लिए ललकारा, आज समाज उनके बताए इस मार्ग पर चलकर अपनी तरक्की कर रहे हैं और देश के नवनिर्माण में योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव निशा कुमारी, प्रीति कुमारी, सरस्वती कुमारी, रीता कुमारी, नीरज कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।
Comments are closed.