राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा
लड़की के मटकोर के दिन तमंचे पर डिस्को करने वाले एक युवक को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर गांव में एक लड़की के शादी समारोह से पूर्व यानी मटकोर के दिन कुछ लड़कों के द्वारा मटकोर के अवसर पर अवैध हथियार के साथ नंगा नृत्य किया था।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था ।वीडियो वायरल होने के बाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया जहां जांच के आदेश दे दिए गए तत्पश्चात वायरल वीडियो की गम्हरिया पुलिस के द्वारा पड़ताल किया गया।पड़ताल में पाया गया की वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के इटवा जीवछपुर पंचायत में एक लड़की के मटकोर के दिन का है जहां युवकों के द्वारा बंदूक चलेगी रे बंदूक चलेगी रे गाने पर खूब बंदूक लहराया था एवं फायर भी किया था। जहां वायरल वीडियो की जांच के उपरांत पता चला कि घैलाढ़ जीवछपुर निवासी ललन यादव के पुत्र निकेश कुमार उर्फ छोटू जो मटकोर के दिन अवैध हथियार लेकर डिस्को डांस कर रहे थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा देर रात्रि टीम गठित कर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है ।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि गठित टीम में थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई राम वचन प्रसाद,एएसआई डोमी मंडल सहित गम्हरिया डीएपी के जवान शामिल थे।
Comments are closed.