Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

समिधा ग्रुप में निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ रविवार को समिधा ग्रुप प्रांगण में एक दिवसीय निःशुल्क बेसिक हार्डवेयर , कंप्यूटर असेम्बलिंग, सॉफ्टवेर इंस्टालेशन, और कंप्यूटर रिपेयरिंग का वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया ।
वर्कशॉप में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया ।

इस वर्कशॉप के प्रशिक्षक सत्य प्रकाश कुमार जी थे जो बैंगलोर स्थित विश्वस्तरीय आईटी कंपनी Persistent System में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे है ।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस दौरान समिधा ग्रुप के संरक्षक संतोष कुमार झा ( पूर्व SBI बैंक अधिकारी ) ने कहा कि समिधा ग्रुप निरंतर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए 10 साल से काम करते आ रही है । आगे भी इस तरह का निःशुल्क वर्कशॉप का आयोजन होता रहेगा।8 घंटे के इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में छात्रों ने जोश के साथ सभी तकनीकी को सीखा । समिधा ग्रुप परिवार सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

इस मौके पर सविता झा, अंशु राज , सौरभ कुमार, संतोष, मनीष , अज़हर ने प्रशिक्षण को सुचारू रूप से करने में अपना सहयोग दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.