न्यूज़ डेस्क @ कोसी टाइम्स
हिंदी फिल्म एल थ्री और भोजपुरी फिल्म फाइटर नं०1 का शुभ मुहूर्त 18 मार्च को पूर्णिया में एक कार्यक्रम आयोजित कर की जा रही है। सरस्वती काली फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फिल्म एल थ्री की पटकथा भवेश आनंद और निर्देशक विपिन यादव के निर्देशन में फिल्म एल थ्री और फाइटर नं०1 का शुभ मुहूर्त 18 मार्च को पूर्णिया में किया जाएगा। उक्त बातें फिल्म के निर्देशक अभिनेता बीपिन कुमार यादव उर्फ बल्लू ने बताया । उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी फिल्म बल्लू लोहार और बल्लू बजरंगी के बाद हिंदी कथानक चलचित्र एल थ्री का निर्माण किया जा रहा है और भोजपुरी फिल्म फाइटर नंबर वन भी जल्द ही दर्शको के सामने पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्म बल्लू लोहार के आपार सफलता के बाद बल्लू बजरंगी जल्द ही रिलीज होने वाली है।
Comments are closed.