कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड थाना क्षेत्र के बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी सुखासन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 रानीपट्टी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से पांच व्यक्ति घायल हो गया। परिजनों ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है।
वार्ड नंबर 10 निवासी प्रथम पक्ष धर्मेंद्र यादव दूसरा पक्ष धनिक लाल यादव के बीच पूर्व से 4 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चला रहा था। कई बार सामाजिक का पंचायत भी हुआ जिसमें धर्मेंद्र यादव ने बताया 4 कट्ठा जमीन दादाजी के नाम से बंदोबस्त है। दूसरा पक्ष के धनिक लाल यादव, चनक यादव, रंजीत यादव उक्त सभी व्यक्ति जोर जबरदस्ती मेरे जमीन को खाली नहीं कर रहे हैं देर रात जमीन को ट्रैक्टर से हल चलाकर तैयारी किए उक्त व्यक्ति मेरे घर पर आए और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे मारपीट की घटना में प्रथम पक्ष के धर्मेंद्र यादव और धनंजय यादव घायल हो गया।
दूसरा पक्ष के घायल रंजीत यादव ने बताया 4 कट्ठा जमीन में मेरा है। जुट की बुवाई किया हुआ था दूसरा पक्ष के धर्मेंद्र यादव, धनंजय यादव अन्य व्यक्ति खेत पर हल चलाकर जुट के फसल को बर्बाद कर दिया। जब पूछने गए तो धर्मेंद्र यादव, धनंजय यादव अन्य व्यक्ति लाठी डंडे से मारपीट करने लगे मारपीट की घटना में दूसरा पक्ष के धनिक लाल यादव, चनक यादव,रंजीत यादव घायल हो गया। सभी घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजीव रंजन द्वारा इलाज किया जा रहा है।
इस संबंध में बेलारी ओपी अध्यक्ष त्रिलोक नाथ शर्मा ने बताया भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है इलाज के लिए भेजा गया है आवेदन में देश जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.