मधेपुरा/ बार काउंसिल द्वारा आर एमएम लॉ कॉलेज में छात्रों के नामंकन पर लगे रोक जल्द खत्म होंगे और फिर से नए छात्रों का नामांकन यहां शुरू होगा ।इस शुरआत हेतु लगातार महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयासरत है।उक्त बातें भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर के पी रमण ने मीडिया के लॉ कॉलेज से सम्बंधित सवालों का जबाब देते हुए कहा।
उन्होंने कहा कॉउन्सिल को हमारा शुल्क जमा हो गया है जिसके बाद टीम जल्द विजिट करेगी और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इंफ्रास्ट्रक्चर के सवाल पर उन्होंने कहा उस दिशा में भी लगातार हमारा काम चल रहा है।
पूर्व के प्राचार्य और पूर्व प्रधान सहायक के लापरवाही से नही हो सका था कॉउन्सिल के फीस का भुगतान : जानकारी देते हुए प्रधान सहायक ,सीनेटर सह विश्वविद्यालय जोनल सेक्रेटरी प्रमोद यादव ने बताया कि वर्ष 2018 में योगदान के बाद वो 2022 तक का फीस दे दिए लेकिन पूर्व के प्राचार्य ने उसको पूर्व के बाकी शुल्क में जमा करवाया और जानकारी भी नही दिया फिर वो सेवानिवृत्त हो गए।अभी जब कॉलेज के मान्यता पर सवाल उत्पन्न हो गया तो पंजी जांच पड़ताल में देखा गया कि हेरफेर कर 2018 के पूर्व तक ही शुल्क जमा है।
उन्होंने बताया अब फिर से 2018 के बाद का शुल्क जमा किया जा रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी दो करोड़ का बजट बनकर तैयार है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया फीस नही जमा होने के बाद बार कॉउन्सिल की टीम कॉलेज जिसमे उन्हें बकाया फीस के अलावा कॉलेज इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकेल्टी में भी कमी नजर आई जिसके बाद नामंकन पर तत्काल रोक लगा दिया गया।
वहीं मयाध्यक्ष सह भाजपा नेता राहुल यादव ने कहा कि कोसी सीमाँचल के इकलौते सरकारी विधि महाविद्यालय के मान्यता को हमलोग फिर से बहाल करेंगे।इस सम्बंध में पार्टी के वरीय नेता और विधि मंत्री से भी बात किया गया है।विश्वविद्यालय की ओर से भी तैयारी की जा रही है जल्द ही मान्यता बहाल होगा।
इस संबंध में प्राचार्य अमरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने कहा पूरा महाविद्यालय परिवार कॉलेज के मान्यता हेतु लगे हुए जल्द ही मान्यता बहाल होगा और फिर से परिसर नए छात्रों से गुलजार होगा।कहा अभी जो पुराने छात्र है उनके परीक्षा की तैयारी चल रही है 21 अप्रैल से उनके परीक्षा भी है।
Comments are closed.