Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

लौआलगान में बिजली करंट लगने से अधेड़ की मौत,मचा कोहराम

- Sponsored -

कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@चौसा,मधेपुरा

विज्ञापन

विज्ञापन

आज सोमवार को बिजली करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया एवं परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान पश्चिमी पंचायत वॉर्ड नम्बर 10 निवासी सुखो सिंह गाँव मे ही ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।आज सोमवार को खेत से मक्के का फ़सल लेकर गाँव आया और उतारने के लिए जैसे ही ऊपर आया वैसे ही ग्यारह हजार के संपर्क मे आ गया। परिजनों के द्वारा आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा मे भर्ती कराया जहाँ चिकित्सक ने सुखो सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष विनय शंकर प्रसाद ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.