फारबिसगंज,अररिया/ फारबिसगंज रानीगंज मुख्य मार्ग पर सैफगंज में शुक्रवार की रात्रि ट्रक ओर हाईवा के टक्कर में चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना होने का मुख्य वजह सड़क पर सूखा रहे मक्का के कारण हुई है .बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सड़कों को खेत खलिहान की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर फसलों को सूखने के लिए डाल दिया जाता है। वहीं दिनभर गाड़ियों से चलने वाले अफसर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने की जहमत भी नहीं उठाते।
सैफगंज के पास फारबिसगंज जाने वाली सड़क पर एक ओर ग्रामीणों ने मक्का सूखने के लिए डाल रखी थी। जिसके चलते एक ओर ही वाहनों को आवागमन होता था। मक्का की वजह से यातायात प्रभावित होता है। जब एक ओर से वाहन निकलते हैं तो दूसरी ओर वाहनों को रुक कर इंतजार करना पड़ता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक जब रानीगंज की और से फारबिसगंज जा रहा था, उसी ओर सामने से हाईवा आ गया। मक्का की वजह से चालक ट्रक को साइड नहीं कर सका और दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई जिससे चालक घायल हो गया।
इस हादसे की मुख्य वजह ग्रामीणों की लापरवाही ही रही है। यदि सड़क पर मक्का न डाली गई होती तो शायद यह हादसा नहीं होता। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। सड़क के आसपास बसे गांवों के किसान मक्का की फसल सड़क पर ही फैला कर सुखा रहे हैं। जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता ही है साथ ही इस तरह के हादसे भी हो रहे हैं।
Comments are closed.