Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

नहीं रहे मिसाइलमैन डॉ.कलाम…देश की हर आंख है नम

- Sponsored -

राकेश राज
स्पेशल डेस्क @ कोसी टाइम्स.

विज्ञापन

विज्ञापन

मिसाइसमैन के रूप में मशहूर देश के 11वें राष्ट्र्पति डॉ0 अवुल पकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम अब हमारे बीच नहीं हैं. डॉक्टर कलाम भारत के ऐसे पहले वैज्ञानिक थे, जो देश के राष्ट्रपति (11वें राष्ट्रपति के रूप में) के पद पर भी आसीन हुए. वे देश के ऐसे तीसरे राष्ट्र्पति (अन्य दो राष्ट्रपति हैं सर्वपल्लीन राधाकृष्णन और डॉ0 जा़किर हुसैन) भी थे, जिन्हें राष्ट्रपति बनने से पूर्व देश के सर्वोच्च‍ सम्मा्न ‘भारत रत्न’ से सम्मा‍नित किया गया. इसके साथ ही साथ वे देश के इकलौते राष्ट्रपति थे, जिन्होंने आजन्म अविवाहित रहकर देश की सेवा की. भारत के मिसाइल मैन कहे जाने वाले अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तामिलनाडु के रामेश्वरम कस्बे के एक मध्‍यमवर्गीय परिवार में हुआ था और एक महान वैज्ञानिक कलाम को भारत को परमाणु शक्ति बनाने का सबसे अधिक श्रेय जाता है.
आज यानि 27 जुलाई की शाम को देश की हर आंख को नम कर चिर निंद्रा में चले गये, पर उनके योगदान को भारत की आने वाली पीढियां भी नहीं भुला पाएंगी. डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की पूरी जीवनी आप यहाँ पढ़ सकते हैं, पर यदि कलाम दर्शन के नाम से लोकप्रिय उनके दस विचार हम अपने जीवन में उतारें तो शायद यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी:
1. जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं मेहनती होते हैं, उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान मिलता है। क्योंकि वे इस धरती पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं.
2. किसी के जीवन में उजाला लाओ.
3. दूसरों का आशीर्वाद प्राप्त करो, माता-पिता की सेवा करो, बङों तथा शिक्षकों का आदर करो, और अपने देश से प्रेम करो इनके बिना जीवन अर्थहीन है.
4. देना सबसे उच्च एवं श्रेष्ठ गुण है, परन्तु उसे पूर्णता देने के लिये उसके साथ क्षमा भी होनी चाहिये.
5. कम से कम दो गरीब बच्चों को आत्मर्निभर बनाने के लिये उनकी शिक्षा में मदद करो.
6. सरलता और परिश्रम का मार्ग अपनाओ, जो सफलता का एक मात्र रास्ता है.
7. प्रकृति से सीखो जहाँ सब कुछ छिपा है.
8. हमें मुस्कराहट का परिधान जरूर पहनना चाहिये तथा उसे सुरक्षित रखने के लिये हमारी आत्मा को गुणों का परिधान पहनाना चाहिये.
9. समय, धैर्य तथा प्रकृति, सभी प्रकार की पीड़ाओं को दूर करने और सभी प्रकार के जख्मो को भरने वाले बेहतर चिकित्सक हैं.
10.अपने जीवन में उच्चतम एवं श्रेष्ठ लक्ष्य रखो और उसे प्राप्त करो.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.