Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चंदा मदरसा परिसर में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया पुरस्कृत

- Sponsored -

चौसा,मधेपुरा/ चौसा प्रखंड क्षेत्र के पैना पंचायत अंतर्गत मदरसा फरिदीया मोहब्बतिया अलीजान शाह चंदा के प्रांगण में एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग ग्रुप में छात्र एवं छात्राओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में परीक्षा के ग्रुप ए में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रा प्रथम सुमबूल खातुन, द्वितीय हिना प्रवीण, तृतीय प्रवीण खातून को पुरस्कृत पैना पंचायत की मुखिया इदुम खातून एवं वार्ड सदस्या बानो खातून के द्वारा प्रदान की गई।जबकि ग्रुप बी में प्रथम स्थान मोहम्मद शाकीब, द्वितीय मोहसिन रजा, तृतीय स्थान प्रवेज रजा को पुरस्कृत मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम, रजी अहमद, शिक्षक मोहम्मद चांद, कैसर अली के द्वारा प्रदान किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

मदरसा के मोहतमिम मौलाना बदरूज्जमां , मोदरीस मुफ्ती गुलाम समदानी, ने आम आवाम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने- अपने बच्चों को दीनी तालीम से उनकी जिंदगी संवारने का काम करें। मौलाना अनवारूल हक साहब ने तालीम पर जोर देते हुए कहा कि आज हमें दोनों तालीम की जरूरत है।जब हमारे अंदर दोनों तालीम होगी तो हमारे दिन और मुल्क दोनों की हिफाजत होगी। जबकि कार्य क्रम का आगाज
हाफिज निहाल अशरफ ने की। मौके पर हाफिज व कारी मुज्जफर अंजुम मुज्जफर पुरी, हाफिज सोहेल, फैयाज आलम, मोहम्मद जावेद, शहबाज अख्तर,साहिल,जफर आलम, आदि बच्चों के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Comments are closed.