चौसा, मधेपुरा/ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर आज सोमवार को चौसा थाना परिसर में पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रतिदिन कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, वहीं इसके माध्यम से पुलिस द्वारा आम जनता से जुड़ने और करीब आने की पहल की जाएगी। जिससे आम जनता को अपने कष्टों के बारे में पुलिस को बताने में कोई संकोच नहीं हो। साथ ही पुलिस भी जनता की समस्याओं का खुलकर निराकरण कर सके।पहले दिन के कार्यक्रम में आज सोमवार को चौसा थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा हर सप्ताह की शुरुआत प्रत्येक साल फरवरी महीने के तीसरे सोमवार को होता है। इस अवसर पर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता के बीच की दूरियों को पाटने का कार्य करती है। यह सप्ताह इसलिए खास है, क्योंकि इस दौरान न सिर्फ पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को आपस में मिलने-जुलने का मौका मिलता है, बल्कि पुलिस-पब्लिक संबंध को भी बेहतर बनाने का मौका मिलता है।
मौके पर थाना अध्यक्ष किशोर कुमार,अवर निरीक्षक रणवीर कुमार,विनय शंकर प्रसाद ,प्रशिक्षु दरोगा शिशुपाल रविदास,पप्पू कुमार, अमित कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार, राजेश पासवान, दीपक कुमार,मनोज पासवान,रतन कुमार पासवान, पमपम समेत दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.