शिवानी कुमारी
स्पेशल डेस्क @ कोसी टाइम्स.
भारतीय शिशु अकादमी ने पूरे देशभर में बच्चों के टीकाकरण के लिए नि:शुल्क मोबाइल अलर्ट एसएमएस सेवा शुरू कर रखी है.इसके तहत आप एक बार एसएमएस भेज कर रजिस्ट्रेशन करा लें तो आपको अपने बच्चे के टीकाकरण के लिए अकादमी की ओर से समय-समय पर एसएमएस अलर्ट मिलते रहेंगे,ताकि आप भूल न जाएं.अकादमी के डॉ.अशोक कुमार ने कोसी टाइम्स को बताया कि बड़े शहरों में इस सेवा का लाभ लाखों लोग ले रहे हैं,लेकिन कोसी क्षेत्र में अभी भी जागरूकता के अभाव में गिनती के कुछ माता-पिता ही इस फ्री सेवा का सुविधा ले रहे हैं.
एेसे कराएं रजिस्ट्रेशन : अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें immunize(space)Baby’s Name(space)DOB और इस एसएमएस को 566778 पर भेज कर टेंशन फ्री हो जाएं,क्योंकि इसके बाद आपके मोबाइल पर बच्चे के टीके से जुड़े अलर्ट नि:शुल्क आने लगेंगे.
कब कौन सा टीका बच्चों को लगवाना होता है ?
बीसीजी:जन्म के समय
हेपेटाइटिस बी:जन्म के समय
ओपीवी:जन्म के समय,6 सप्ताह,10 सप्ताह,14सप्ताह पर
डीपीटी:6साप्ताह,10साप्ताह,14साप्ताह
हेपेटाइटिस बी:6 साप्ताह,10साप्ताह,14साप्ताह पर
खसरा:9 माह पर
विटामिन ए:9 माह पर
डीपीटी बसटर:16 से 24 माह पर
खसरा दूसरी खुराक:16 से 24 माह पर
ओपीवी बूस्टर:16 से 24 माह
जापानी एनसिफेलाइटिस:16 से 24 माह पर
विटामिन ए:16 माह पर,इसके बाद प्रत्येक 6 माह के अंतराल में 5 वर्ष तक एक खुराक
डीपीटी बूस्टर:5 से 6 वर्ष
टीटी:10 व 16 वर्ष
(नोट:अब डीपीटी और हेपेटाइटिस बी को मिलाकर एक ही टीका पेंटावेलेंट लगने लगा है).
Comments are closed.