हवाई अड्डे के वीआइपी लाउंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ की बातचीत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बीतचीत में कहा कि इफ्तार के कोई राजनीति मायने नहीं
पटना/लालू प्रसाद यादव के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के लिए दिए गए निमंत्रण को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार किया था। शाम को सीएम इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे थे। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में चर्चा चलने लगी कि नीतीश एनडीए छोड़ सकते हैं और महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को तीन ऐसे संयोग आए जब ऐसी अटकलें सिरे से खारिज होती दिखीं। पहले नीतीश ने पत्रकारों से बीतचीत में कहा कि इफ्तार के कोई राजनीति मायने नहीं हैं। दोबारा नीतीश अमित शाह की अगवानी करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे। रही सही कसर अमित शाह ने पूरी कर दी। आरा में अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल को याद दिलाते हुए बिहार में एनडीए सरकार के कार्यों की प्रसंशा की।
नीतीश राबड़ी आवास पर इफ्तार में शामिल होने के बाद लालू यादव के विधायक बेटे तेजप्रताप ने बयान दिया था कि हमारी सीएम से सीक्रेट बात हुई है। जल्द ही सरकार बनने वाली है। तेजप्रताप के बयान के बाद कई तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। शनिवार को कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश ने कहा कि इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। सरकार की तरफ से भी इफ्तार का आयोजन होता है। सभी को बुलाया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें आमंत्रित किया था, इस लिए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह भी पूछा गया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह ट्वीट किया है कि एनडीए से अगड़ी जाति का एक धड़ा अलग हो गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने ट्वीट किया है वही बता सकते हैं। इसके पहले भोजपुर में बड़े स्तर पर आयोजित विजयोत्सव में शामिल होने आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्डे पर स्वागत किया। कुछ देर तक हवाई अड्डे के वीआइपी लाउंज में मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री के साथ बातचीत भी की। इस दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल भी मौजूद रहे।
Comments are closed.