पटना/ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पटना जिले के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री के समीप जबर्दस्ती जाने का प्रयास कर रहे एक युवक को सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। यह घटना बख्तियारपुर बाजार की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक ने सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की। पुलिस द्वारा युवक को पकड़ कर ले जाते एक वीडियो भी वायरल हुआ है, लेकिन इस वीडियो के संदर्भ और सत्यता की पुष्टि कोसी टाइम्स नहीं करता है। आधिकारिक तौर पर इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
इस घटनाक्रम को लेकर पुष्ट और पूरी जानकारी की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। वैसे क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस पूछताछ के जरिए युवक का इरादा और उसका बैकग्राउंड जानने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बाढ़ और बख्तियारपुर से लगे गांवों में अपने पुराने मित्रों और संघर्ष के साथियों के अलावा आम लोगों से मिल रहे थे। इस क्रम में मुख्यमंत्री कई जगह पैदल घूमते हुुए भी लोगों से मिलते और उनकी बातें सुनते रहे। बताया जा रहा है कि बख्तियारपुर में यह घटना मुख्यमंत्री के पैदल भ्रमण के दौरान ही हुई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ऐसा पिछले कई दिनों से लगातार कर रहे हैं। समाज सुधार यात्रा में विराम के बाद वे पटना जिले के अंतर्गत बाढ़, बख्तियारपुर और नालंदा के गांवों की तरफ लगभग हर रोज निकल पड़ते हैं। इस दौरान वे लोगों से पूरी आत्मीयता से मिलते हैं और उनकी बातें सुनते हैं। बाढ़ और बख्तियारपुर क्षेत्र के लोगों से मुख्यमंत्री का पुराना और गहरा लगाव रहा है। वे उन दिनों की यादें अक्सर साझा करते हैं, जब क्षेत्र के गांवों में कई-कई किलोमीटर तक पैदल घूमा करते थे।
Comments are closed.