Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

क्या बी.एन.मंडल विवि करवाएगा छात्रसंघ चुनाव ?

- Sponsored -

आनंद कुमार
कोसी टाइम्स @ बीएनएमयू.

अपनी (कु)व्यवस्थाओं के लिए बदनाम बी.एन.मंडल विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) की फटकार पड़ना अबकी बार लगता है कि जरूरी हो गया है क्योंकि यूजीसी के कई मानकों पर पहले ही असफल हो चुकी बीएनएमयू के अब शायद यूजीसी के एक और मानक पर भी मात खा जाने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं.विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) ने देशभर के छात्रों से मिल रही शिकायतों के बाद देश के हर विश्वविद्यालय के कुलपति से पूछा है कि वे 18 सितंबर तक बताएं कि उनके विवि में छात्रसंघ है या नहीं है ? जब देश के हर विश्वविद्यालय के कुलपति के पास यूजीसी का आदेश पहुंचा है तो नि:संदेह बीएनएमयू के कुलपति के पास भी यूजीसी का यह आदेश पहुंच चुका होगा.अब देखना है कि मधेपुरा के साथ साथ कोसीवासियों को नेताओं की तरह ‘इंटरनेशनल स्टेडियम’से विकसित मधेपुरा का हवाई सपना दिखानेवाले बीएनएमयू के कुलपति डॉ.विनोद कुमार यूजीसी के इस आदेश का पालन करने की खातिर सक्रियता दिखाते हैं या नहीं..!वैसे हर विश्वविद्यालय में लिंगदोह कमिटी की सिफारिशों के अनुसार छात्रसंघ चुनाव करवाने के लिए यूजीसी अपनी तरफ से पूरा दवाब बना रहा है.यूजीसी ने साफ कहा है कि दी गई तिथि तक जिन विश्वविद्यालयों का रिटर्निंग ईमेल नहीं आयेगा,उनके नाम यूजीसी की वेबसाइट पर सार्वजनिक किये जायेंगे.साथ ही साथ उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाई भी की जायेगी.
25PATNA UNIVERSITY MAI ELECTION KI MANG KE LIYE STUDENTS UNION KA SIGNATURE CAMP
बीएन मंडल विवि से जुड़े छात्रों ने यूजीसी की इस पहल का स्वागत किया है.साथ ही साथ कई छात्रों ने मंडल विवि की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है.एबीवीपी के सहरसा जिला संयोजक मुरारी झा’मयंक’ ने कहा है कि बीएन मंडल यूनिवर्सिटी आज सिर्फ और सिर्फ छात्रो के जिंदगी को बर्बाद कर रही हैं. यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारी छात्रो को अपना ग्राहक समझते हैं. छात्रो को ब्लैकमेल कर रहे हैं यहाँ के कर्मी. आज किसी भी काम मे पारदर्शिता नही हैं.सभी कामों मे कॉलेज महाविद्यालय के कर्मी छात्रो को फंसा कर ठगने का काम कर रही हैं.आज अभविप के अलावे इस गन्दे ख़ेल का कोई विरोध नही कर रहा हैं. आज कुलपति महोदय व वर्तमान नीतीश सरकार सभी भ्रस्टाचारी को प्रोटेक्शन दे कर शिक्षा को बर्बाद कर बिहार और कोसी के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आज सभी राज्यों के कॉलेज महाविद्यालय मे छात्र संघ हैं. लेकिन ऐसा क्या कारण हैं कि बिहार के छात्रो का हक़ मारा जा रहा है.छात्रों को छात्र संघ चुनाव से दूर रखा जा रहा हैं. बीएनएमयू के सभी भ्रष्टाचारी जानते हैं कि हमको भ्रष्टाचार करने से रोकने वाले नही आयें.मंडल विवि में छात्रसंघ बन गया तो आज तक जितना लूट घसोट हुआ है सब सामने आ जायेगा, तब मंडल विवि का एक भी कर्ताधर्ता जेल जाने से नही बचेगा. इसलिए ये लोग छात्रसंघ चुनाव नही करवा रहे हैं. छात्रो को शैक्षणिक मौत के मुँह मे धकेल रहे हैं.छात्रों के “सामूहिक शैक्षणिक मर्डर” के लिए कुलपति के साथ साथ विवि प्रसाशन पर भी हत्या का मुकदमा दायर होना चाहिए. हम यूजीसी के आदेश व लिंगदोह कमिटी की सिफारिशों के तहत बीएनएमयू में छात्रसंघ चुनाव जल्द से जल्द करवाने की मांग करते हैं.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.