मधेपुरा : भूपेंद्र बाबू जीवन भर सामाजिक जागरूकता लाने के साथ-साथ समतामूलक समाज निर्माण के भी पक्षधर थे।
उक्त बातें तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. केके मंडल ने श्रीकृष्ण मंदिर गोशाला परिसर में भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच द्वारा उनकी 119 वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में कही।
कार्यक्रम का उद्धाटन सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया। उन्होंने एक ट्रस्ट बना कर जरूरतमंदों के मदद करने पर बल दिया। विधायक ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे उस विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसके अन्तर्गत भूपेंद्र बाबू का पैतृक गांव रानीपट्टी आता है।
विचार मंच के कार्यकारिणी सदस्य सह मुखिया परमेश्वरी यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भूपेंद्र बाबू सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे।
कार्यकारिणी सदस्य चिरामणि प्र. यादव ने संक्षिप्त जीवन परिचय का वाचन किया। अपना उद्गार व्यक्त करते प्रो. सच्चिदानंद यादव ने उनके ज्ञान की गहराइयों की चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उनकी अच्छी पकड़ थी।
युवा समाजसेवी प्रीति यादव ने विचार मंच से जुड़ी वेबसाइट निर्माण में अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी की चर्चा की।
समारोह को पूर्व प्राचार्य प्रो. परमानंद यादव, डॉ. अमोल राय, समाजसेवी चन्द्रशेखर कुमार, प्रो. ललन कुमार, शम्भु शरण भारतीय, राजद के जिला अध्यक्ष जयकांत यादव, पंकज कुमार, प्रो. विजेंद्र नारायण यादव, मो. अलाउद्दीन, हर्षवर्धन सिंह राठौर, सृजन दर्पण के सचिव एवं युवा रंगकर्मी बिकास कुमार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्याक्षता पूर्व कुलसचिव प्रो. शचींद्र महतो ने की। जबकि संचालन करते मंच के सचिव डॉ. आलोक कुमार ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य ई. महेंद्र नारायण मंडल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. दयानंद, सेवानिवृत्त शिक्षक किशोर कुमार, राहुल यादव, आंनद कुमार एवं अंकेश कुमार की भूमिका अहम रही।
Comments are closed.