मधेपुर/ 61 वां वार्षिक बिहार राज भगैत महासम्मेलन का आयोजन मधेपुरा में किया जा रहा है. यह बाबा बजरंगबली स्थान विद्युत रेल इंजन कारखाना चकला श्रीपुर मधेपुरा में पिछले 12 अप्रैल से संचालित है.
भगैत के आरंभ होने के बाद ही आसपास के जिलों से हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचकर भक्ति भाव में लीन है. अखिल भारतीय महासभा के 61 में वार्षिक बिहार राज भगत महासम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में संत बाबा कारू खिरहर विकास परिषद मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के सभी पदाधिकारी गण पहुंचे हैं. सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बालम गढ़िया के संपूर्ण जनता पिछले 1 माह से इस की तैयारी कर रहे थे जो सम्मेलन समापन की ओर है.
महा सम्मेलन के दूसरे दिन आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही. इस दौरान यहां मेला का भी आयोजन किया गया है जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोग पहुंचकर मेला का भी आनंद ले रहे हैं और विभिन्न प्रकार के सजे दुकानों में अपनी खरीदारी भी कर रहे हैं. सम्मेलन के सभापति योगेंद्र यादव ने बताया कि भगैत हमलोग के आस्था का एक बड़ा केंद्र है जिसमें लोग अनवरत लगे रहते हैं .बाबा धर्मराज के कृपा के संबंध में बखान करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे हृदय से बाबा धर्मराज से अरदाइस लगाते हैं तो वह जरूर पूरा होता है.
Comments are closed.