चौसा, मधेपुरा/ गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है।क्रॉप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अच्छी होगी। चौसा में क्रॉप कटिंग का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी रीना कुमारी ने किया। चौसा पश्चिमी पंचायत निवासी कैलाश पासवान के खेत में क्रॉप कटिंग के दौरान रेडम तालिका स्तंभ के आधार पर खेत में 10 मीटर लंबाई एवं 5 मीटर चौड़ाई के आयताकार खंड को चिन्हित कर उक्त खंड में लगी गेहूं की फसल की कटाई कराई गई। बीडीओ रीना कुमारी खेत में पहुंचकर गेहूं की बालियों को ध्यान से देखा। पुष्ट दानों को देखकर साथ में रहे कृषि अधिकारियों के साथ चर्चा की।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सांख्यिकी विभाग की ओर से हर साल फसल की कटनी करवाकर उपज का आकलन किया जाता है। रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है। अधिकारी ने बताया कि हार्वेस्टर से भी गेहूं की कटनी को लेकर विभागीय व्यवस्था की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द फसल की कटनी पूरी हो जाए। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया कि जहां कहीं भी फसल पूरी तरह से तैयार हो गई है उनकी कटनी शुरू कर दें। गौरतलब है कि पिछले साल बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल की उपज काफी प्रभावित हुई थी। किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।
मौके पर लेखापाल अमित कुमार यादव,पैक्स अध्यक्ष कलीम उद्दीन,किसान सलाहकार स्वतंत्र कुमार,धीरज कुमार,मणिकांत कुमार किसान कैलाश पासवान,भोला पासवान मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव समेत कृषि व सांख्यिकी विभाग के पदाधिकारी,किसान सलाहकार,किसान और विभागीय कर्मी उपस्थित थे।
Comments are closed.