पटना/राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत अंचलों में पदस्थापित 19 अमीन के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है। ये सभी 19 अमीन 16 जिलों से संबंधित हैं। इन सभी अमीन को उनके अंचलों से हटाकर भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में योगदान देने के लिए कहा गया है। इनको तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए सभी 16 जिलों के जिलाधिकारियों को विभाग द्वारा पत्र लिखा गया है। सहायक निदेशक, भू-अर्जन-सह-नोडल पदाधिकारी (ऑनलाइन सेवाएं) राकेश कुमार ने ये पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार, पत्र में स्पष्ट रूप से अंकित है कि काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर इनसे जनवरी के वेतन की वसूली की जाए। साथ ही, उनसे यह स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश भी दिया गया है कि कपटपूर्ण तरीके से वेतन लेने के आरोप में क्यों नहीं उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। ये सभी संविदा अमीन अंचल स्तर पर पदस्थापित हैं और इनको जमीन की मापी समेत सरजमीनी सेवा का कार्य दिया गया है।
राजस्व विभाग ने 1 फरवरी को सभी अंचल स्तरीय अमीन के कार्य की समीक्षा कर जनवरी में कोई काम नहीं करने वाले 42 अमीन से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया था। स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं देनेवाले 18 अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। ऐसे अमीन को उनके अंचल अधिकारियों के जरिए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण पूछा जाना था।
जवाब प्राप्त नहीं होने या असंतोषजनक रहने की सूरत में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात पत्र में की गयी। उक्त पत्र में 42 अमीनों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया था। सूत्रों ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह द्वारा सरजमीनी सेवाओं की समीक्षा के दौरान कई जिलों के संविदा अमीन द्वारा किए कार्य को असंतोषजनक पाया गया।
इसके आलोक में काम नहीं करने वाले अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। सरजमीनी सेवाओं में मुख्य रूप से दखल-दहानी, ऑपरेशन बसेरा, जल निकायों से अतिक्रमण हटाना, लोक भूमि से अतिक्रमण हटाना, भूमि की मापी आदि आता है। इसकी रिपोर्ट के लिए विभाग द्वारा एमआईएस यानि मंथली इंवेंटरी सिस्टम बनाया गया है।
अमीन द्वारा किए जा रहे कार्य को संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा एमआईएस रिपोर्ट में भरा जाना है। इससे फील्ड में किए जा रहे वास्तविक काम की जानकारी विभाग को प्राप्त हो सकती है। किंतु, विभाग के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अंचलों द्वारा सरजमीनी सेवाओं की रिपोर्ट को अपलोड नहीं किया जा रहा है और जो रिपोर्ट अपलोड की गई है, उसमें कई अमीन का कार्य शून्य प्रतिवेदित है।
Comments are closed.