Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

518 कार्टून विदेशी शराब जब्त, ट्रक चालक व खलासी रहा भागने में सफल

- Sponsored -

चौसा/ शनिवार को चौसा पुलिस ने शराब माफिया के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब को जब करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्कर में हड़कंप मचा हुआ है।

विज्ञापन

विज्ञापन

उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना किशोर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी नवगछिया की ओर से आ रहे हैं एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब है सूचना प्राप्त होते ही ए एस आई प्रदीप कुमार,सशस्त्र बल संजीव ठाकुर ,रिंकज कुमार सिंह,मुकेश कुमार,ग्रामिण पुलिस मृत्युंजय कुमार,राजेश पासवान, मनोज कुमार के साथ ट्रक को पकड़ने के लिए अपनी जाल बिछाते हुए वाहनों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है इसी क्रम में नवगछिया की ओर से आ रहे ट्रक पीबी -05 एएम -9743 को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक रुकने के बजाय और तेज रफ्तार से भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ते हुए घोषई और कलासन के बीच मे ट्रक को पकड़ लिया हालांकि चालक व खलासी मौके से भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष श्री कुमार ने ट्रक को थाना लाकर कड़ी मशक्कत के बाद 518 कार्टून विदेशी शराब की बरामदगी की गई।

ट्रक में चांप बना कर लाया जा रहा था शराब : शराब बरामदगी के दौरान ट्रक से शराब निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ा ट्रक में 34 प्लाई तकता देकर घर के तरह बना दिया गया था ऊपर से पूरी तरह पलाई देकर धका हुआ था लगभग दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद ब्लेक बर्ड के 180 एमएल का 323 कार्टून, तथा ब्लू बर्ड के 750 एमएल का 195 कार्टून कुल 4545 लीटर शराब की बरामदगी की गई गयी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.