मधेपुरा/ शुक्रवार को मधेपुरा के बी एन मण्डल स्टेडियम युवाओं का हुजूम था। सभी अपने मन मुताबिक नौकरी खोज रहे थे और अपना भविष्य भी सामने से देख रहे थे। मौका था एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विभाग के निदेशक राजीव रंजन और मधेपुरा डीएम श्याम बिहारी मीणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि छठी से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के ज्ञान युवाओं द्वारा अपने हुनर के विकास अंग्रेजी संवाद कौशल के विकास तथा एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की आवश्यकता आज युवाओं में काफी है। उन्होंने युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर जोड़ दिया और जॉब क्रिएटर भी बनने का अपील किया।
नियोजन मेला में निदेशक नियोजन ने संबोधित करते हुए कहा कि यह रोजगार मेला युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर है जहां हाथों-हाथ युवाओं को उनके मन के मुताबिक नौकरी दिया जा रहा है ।रोजगार मेला में कुल 19 निजी कंपनियों ने भाग लिया जिसमें 1986 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा किया और विभिन्न कंपनियों ने यहां 468 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया।
रोजगार मेला में नियोजन पदाधिकारी रोहित कुमार के द्वारा एनसीएस पोर्टल पर जिले के सभी शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निबंधित होने हेतु प्रेरित भी किया गया ताकि प्रत्येक वर्ष एवं प्रत्येक माह बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगने वाले नियोजन मेला जॉब कैंप में भाग लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर प्राप्त कर सकेंग ।
Comments are closed.