Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा में मनाया गया 41वां ज़िला स्थापना दिवस समारोह

- Sponsored -

मधेपुरा/ जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा ने बड़े ही धूमधाम से 41वां मधेपुरा ज़िला स्थापना दिवस व डॉक्टर रविंद्र नाथ जी की जयंती को उत्साह पूर्वक मनाया । इस अवसर पर मातृ दिवस की भी शुभकामनाएं बच्चों को दी गई।

स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर ने एकला चलो का नारा दिया था जो हमें अपने जीवन में एक बहुत ही मजबूत प्रेरणा के रूप में अपनाना चाहिए ।साथ ही आज मधेपुरा जिला का 41 वा स्थापना दिवस है ।1981 में मधेपुरा को जिला घोषित किया गया था। मधेपुरा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। मधेपुरा में जहां एक से एक समाजिक योद्धा रहे हैं वही आज मधेपुरा निरंतर आगे बढ़ रहा है। जहां भारत का सबसे बड़ा रेलवे इंजन कारखाना ,जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ,यूनिवर्सिटी ,इंजीनियरिंग कॉलेज सिंघेश्वर अवस्थित सबसे प्राचीन सिंघेश्वर मंदिर तथा और भी कई महान गाथाएं मधेपुरा से जुड़ी हुई है ।हम सबको अपने मधेपुरा पर गर्व है और हम सभी मिलकर मधेपुरा को एक सुंदर मधेपुरा बनाना है और एक सुंदर विकसित मधेपुरा बनाने का प्रण ले।

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं छात्रों में आज के दिन के लिए काफी उत्साह देखा गया और बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन और प्रस्तुति दी ।

बच्चों ने रविन्द्रनाथ द्वारा टैगोर द्वारा लिखित कविता पाठ किया। बंगाली गाने पर छात्राओं ने पारंपरिक नृत्य भी किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुचिरा चटर्जी बच्चों को मदर्स डे और रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के अवसर पर संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अपना अनुभव शेयर किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.