Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

ये हमारा Archieve है। यहाँ आपको केवल पुरानी खबरें मिलेंगी। नए खबरों को पढ़ने के लिए www.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

मेगा विधिक सेवा कैंप में पंहुचे 10 हजार फरियादी, 500 लोगो की समस्या का किया गया त्वरित निष्पादन

- Sponsored -

ब्रजेश कुमार/आलमनगर,मधेपुरा/ जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के बैनर तले जिला प्रशासन मधेपुरा के सौजन्य से आरके जेएल कॉलेज खुरहान उदाकिशुनगंज मधेपुरा के प्रांगण में मेगा विधिक सेवा कैंप का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा द्वारा आयोजित मेगा विधिक सेवा कैंप में बिहार सरकार एव केन्द्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जिला प्रशासन मधेपुरा के सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी तथा उनकी टीम संबंधित स्टॉल पर आवेदन स्वीकार कर सभी समस्याओं और शिकायतों को सुने तथा निष्पादन हेतु अपेक्षित कार्यवाही की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज कल्याण, खाद्य सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण इकाई,ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन,कृषि ,पंचायती राज ,निर्वाचन, पशु एवं मत्स्य पालन,भूमि सुधार, बिजली विभाग,महिला हेल्पलाइन ,शिक्षा विभाग, आपदा प्रबंधन, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,स्वास्थ्य विभाग, जीविका, अग्रणी बैंक, जन सुविधा केंद्र, स्वयंसेवी सामाजिक संस्था आदि का स्टॉल लगाया गया। जिसमें सभी प्रकार के पेंशन,दिव्यांगों को टूल वितरण, नए राशन कार्ड का निर्माण,नाम जोड़ना और हटाना, बाल संरक्षण, परवरिश आदि मनरेगा,प्रधानमंत्रीआवास, योजना,पुल, सड़क निर्माण, इ श्रम कार्ड, भवन निर्माण,अनुदान कृषि यंत्र, केसीसी, कृषि विज्ञान, निर्वाचन कार्ड के लिए नए आवेदन एवं सुधार, भूमि संबंधित म्युटेशन रसीद जमीन हेतु आवेदन , शिकायत एवं नए कनेक्शन , स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,जांच दवा एवं टीका सहित अन्य तरह की सुविधाओं के निष्पादन अपेक्षित कार्यवाही की गई।

आयोजित विधिक सेवा कैंप में उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बुधमा पंचायत के 6 भूमिहीनों के बीच बांसगीत जमीन का पर्चा, विकलांगों के बीच ट्राई साइकिल एवं केवाईपी के छात्रों को सर्टिफिकेट व किसान स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण मंच से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्री मालवीय जी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफल रहा लोगों ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिरकत करते हुए अपनी अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे जिनका ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया जिला ।विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा के इस मेगा कैंप में लगभग 10 हजार के करीब समस्याओं के संबंधित आवेदन आए जो भिन्न-भिन्न विभाग से थे जिनमें से करीब 500 मामलों का निष्पादन कार्यक्रम के दौरान ही ऑन द स्पॉट किया गया शेष बचे आवेदनों का अवलोकन कर एक माह के अंदर अपेक्षित कार्यवाही की जाएगी ।

विज्ञापन

विज्ञापन

न्यायाधीश ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए आने वाले दिनों में अनुमंडल क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रमों को अन्य जगहों पर भी किया जाएगा इस तरह के कार्यक्रम से आम जनों में न्याय की उम्मीद बढ़ेगी।वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा द्वारा आयोजित इस मेगा शिविर में पहुंचे आलम नगर विधानसभा के विधायक सह सभापति नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल और आलमनगर जैसे इस सुदूर क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगाए गए इस मेगा शिविर कैंप से आम जनों को बेहद लाभ मिला है और मैं धन्यवाद देता हूं न्यायाधीश महोदय को उनके द्वारा इस तरह के अभियान को चलाकर लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है।

मौके पर विभिन्न विभाग के जिला के अधिकारी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा कुमार माधवेंद्र , आलमनगर विधानसभा के विधायक सह सभापति नरेंद्र नारायण यादव, गैर न्यायिक सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजन बालन, अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी डीसीएलआर कुंदन कुमार , बीडीओ मिनहाज अहमद , बीडीओ पुरैनी अरुण कुमार सिंह थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहायक थाना अध्यक्ष रतवारा विजय पासवान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अहमद नजमी सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधेपुरा द्वारा लगाए गए विभिन्न स्थलों से संबंधित जिला व प्रखंड के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.